
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के लखनपुर में सोमवार को सेना का एक ध्रुव हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल सेना के एक पायलट की मौत हो गयी जबकि एक अन्य अभी भी गंभीर रूप से घायल है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार की शाम सात बजकर 20 मिनट पर लखनपुर के बासोहली मोड़ के पास सेना के ठिकाने के अंदर ध्रुव हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उस पर सवार सेना के दो पॉयलट गंभीर रूप से घायल हो गये।
दोनों पॉयलटों को हेलिकॉप्टर से बाहर निकालकर पठानकोट स्थित सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि घायलों में से एक लेफ्टिनेंट कर्नल रिषभ शर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल कैप्टन अंजनी कुमार वेंटिलेशन पर हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat