
अशाेेेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को स्मार्ट मीटरों से हुई बिजली की गड़बड़ी को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ, सबका विश्वास का नारा देती है, लेकिन खुद ही इसे बेमानी बना दिया है।
सरकार को जनता की तकलीफों की फिक्र नहीं है। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भाजपा सरकार ने लाखों उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा कर दिया। श्रीकृष्ण भगवान के जन्म की खुशियों पर पानी डालने का काम पहली बार हुआ है। जनता की श्रद्धा और आस्था के साथ ऐसा खिलवाड़ इससे पहले कभी नहीं हुआ।
सपा अध्यक्ष में कहा कि 12 अगस्त को राजधानी लखनऊ सहित प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर तक में उपभोक्ता बिना बिजली परेशान रहे। मेरठ, मथुरा, प्रयागराज, सहारनपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बरेली में घरों की बिजली गुल हुई।
यूपी में त्योहारों पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति के बड़े-बड़े दावों का झूठ सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि दोपहर लगभग 3 बजे से बिजली की आपूर्ति बन्द हो गई और रात तक भी कई जनपदों में स्थिति सामान्य नहीं हो सकी। ऊर्जा मंत्री, उपमुख्यमंत्री, तक के इलाके भी अंधेरे में डूबे रहे।

अखिलेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़िए राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज, चिनहट, गोमतीनगर, जानकीपुरम, महानगर, सरोजनीनगर, बालागंज, चौपटिया, आशियाना, बीकेटी और राजाजीपुरम में विद्युत उपकेन्द्रों से बिजली बन्द हो गई।
विधायक निवासों में भी बिजली बाधित रही। इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार में विद्युत सुधार के लिए कोई रूचि नहीं ली। न ही तीन साल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ। सपा के बने बिजली घरों से ही विद्युत आपूर्ति हो रही है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की मांग है कि स्मार्ट मीटर तुरन्त हटवाये जाये और तेजी से दौड़ रहे इन मीटरों के जरिये उपभोक्ताओं की हुई लूट की भरपाई सरकार करें। उपभोक्ताओं के 6 महीनों के बिजली के बिल माफ किये जाये। किसानों के ट्यूबवेलों से सभी प्रकार के मीटर हटाकर पहले की तरह ही व्यवस्था बहाल की जाये।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat