छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिहाज से आज यानी शनिवार का दिन बेहद अहम है, क्योंकि राज्य में आज पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं, यहां पर राहुल गांधी और अमित शाह राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक चौथी बार छत्तीसगढ़ रण जीतने के लिए भाजपा के स्टार प्रचार आज एक दर्जन से अधिक रैलियां करेंगे साथ ही वोटरों को लुभाने की भी कोशिश करेंगे। आज राज्य में भाजपा की और से अमित शाह, सुषमा स्वराज, सीएम योगी और बाबुल सुप्रियो रैलियां और जनसभाएं करेंगे।
कांग्रेस राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां
छत्तीसगढ़ का रण जीतने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी आज राज्य में तीन रैलियां करेंगे। शुक्रवार को राजनांदगांव में राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी कर वादों की झड़ी लगा दी थी। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी कांकेर, कोठगोदाम और जगदलपुर में रैलियां करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 18 विधानसभा सीटों पर के लिए पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा। वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा ।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: आज थमेगा चुनाव प्रचार, अमित शाह और राहुल गांधी की तूफानी रैलियां
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat