रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीती रात कांग्रेस दफ्तर में रायपुर साउथ सीट को लेकर बहस के बाद हंगामा हो गया। इस दौरान कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ भी हुई। काग्रेस पार्टी के नेता आर तिवारी ने कहा कि सीट के लिए ये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाएं हैं क्योंकि उन्हें बोलने का हक है। पुनिया जी ने उनसे चर्चा की और इसके बाद वे चले गए। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ता रायपुर साउथ से कन्हैया अग्रवाल को टिकट देने से नाराज थे। वहीं पार्टी के नेता नरेंद्र बोलार ने कहा कि कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी के लिए लगातार काम करने वाले लोगों को टिकट देना चाहिए। कोई भी विद्रोही नहीं है, हम एक परिवार हैं। हम भाजपा के खिलाफ एकजुट हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 18 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: रायपुर साउथ सीट को लेकर कांग्रेस दफ्तर में बवाल, कार्यालय में जमकर हुई तोड़फोड़
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat