
अशाेेेक यादव, लखनऊ। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हुई है। इसमें चार नक्सली ढेर हो गए है। जब कि सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए।
एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि देर शाम क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए पुलिस की टीम निकली थी। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की सूचना पर सपोर्टिंग टीम भेजी गई। एसपी जितेंद्र शुक्ल भी मानपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दल जब मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुर्रेपाल और बेचापाल गांव के जंगल में था, तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए और चार मारे गए। 12 जुलाई 2009 को इसी क्षेत्र में हुए नक्सल मुठभेड़ में एसपी वीके चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे।