ब्रेकिंग:

छठ पर्व पर लखनऊ स्टेशन की तैयारियों का वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ एवं उनके सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक आवागमन को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा लखनऊ स्टेशन पर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ कुलदीप तिवारी ने रविवार लखनऊ स्टेशन का निरीक्षण कर छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर की गई विभिन्न यात्री सुविधाओं एवं प्रबंधन का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने स्टेशन के एन्ट्री एवं एग्जिट पॉइंट्स पर चेकिंग स्टाफ की तैनाती, टिकटिंग व्यवस्था, मल्टीपरपज़ एवं कैटरिंग स्टॉल्स, पूछताछ कार्यालय, एटीवीएम मशीनों की कार्यशीलता, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, मेगाफोन घोषणाएँ, तथा सहायता काउंटर (Help Desk) जैसी सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण किया।

उन्होंने CCTV मॉनिटरिंग सिस्टम, होल्डिंग एरिया में की गई व्यवस्थाएँ, पेयजल की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था, फर्स्ट एड सुविधा, तथा महिला यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित प्रबंधों की समीक्षा की। लखनऊ मंडल द्वारा महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए RPF की महिला कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त सोमवार दिनांक 27.10.2025 को कुल 58 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें बिहार, कोलकाता, हावड़ा, दिल्ली, जयपुर, गुजरात एवं मुंबई सहित विभिन्न दिशाओं में संचालित होंगी, जिनमें से 23 ट्रेनें बिहार की दिशा में चलाई जा रही हैं, इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या 04235 लखनऊ – शकूर बस्ती स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.10.2025 को लखनऊ स्टेशन से समय रात्रि 20:50 बजे शकूर बस्ती के लिए प्रस्थान करेगी l

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि स्टेशन पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, मार्गदर्शन संकेतक, सहायता काउंटर तथा सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ।

Loading...

Check Also

स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन एवं अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए, प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त होल्डिंग एरिया स्थापित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com