अमेठी। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव में चुनावी रंजिश में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोलकर दो युवकों को गोली मार दी। गोली लगने से घायल एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरे को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है। हमलावर दो युवकों को ग्रामीणों ने पीट पीटकर घायल कर दिया । जिन्हें सीएचसी मुसाफिरखाना से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटवा निवासी छोट्टन के परिवार व फेंकू परिवार में प्रधानी के चुनाव के बाद से ही रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते एक पक्ष फेंकू के पुत्र इकबाल ने अपने कुछ साथियों के साथ छोट्टन के भाई इसरार के घर पर धावा बोलकर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में इसरार के 40 वर्षीय पुत्र इस्लाम के पेट में और 35 वर्षीय पुत्र कलाम को बाजू में गोली लगी। दोनों घायलों को जगदीशपुर सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया जहां से इस्लाम को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जबकि कलाम स्वयं इलाज के लिए लखनऊ गया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में इस्लाम ने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर गोलीकांड के बाद ग्रामीणों के आक्रोश देखते हुए हमलावर भागकर इकबाल के घर में छुप गये। ग्रामीणों ने हमलावर इकबाल पुत्र फेंकू और उमेर पुत्र रऊफ को पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई से घायल इकबाल और रऊफ को सीएचसी मुसाफिरखाना भेजा। जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसओ देवेश कुमार ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।
चुनावी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat