लखनऊ। राजधानी में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला गुरुवार को थाना हसनगंज के अंतर्गत सीतापुर रोड पर स्थित शिया पीजी कॉलेज के पास देखने को मिला है, जहां एक घर में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना से लोगों के बीच दहशत फैल गई। घटना की सूचना मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को पहुंचाई गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में लगी आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मकान मालिक विष्णु की बहन घर में सुबह चाय बनाने के लिए किचन में गई, जहां उन्होंने जैसे गैस सिलेंडर ऑन किया वैसे ही वह फट गया।
सिलेंडर फटने से एक तेज धमाका हुआ, जिससे मकान की छत ढह गई और आसपास के बने घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चाय बनाने गई महिला घायल हो गई और घर में रखा सारा का सारा समान जलकर स्वाहा हो गया।इस घटना से लोगों के बीच दहशत फैल गई। घटना की सूचना मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को पहुंचाई गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना देने के एक घंटे बाद वह घटनास्थल पर पहुंची थी। वहीं इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
Check Also
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, एएमसी स्टेडियम – लखनऊ कैंट में 6 फरवरी 2026 से होगी
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तहत, रिक्रूटिंग …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat