ब्रेकिंग:

घर पर छापा, 85 पेटी देशी शराब बरामद, मौके से फरार हुआ आरोपी

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फूलपुर में अवैध शराब का कारोबार संचालित होने की जानकारी मुखबिर ने दी। मुखबिर की सूचना पर एक घर में छापा मारा। पुलिस को आते देख आरोपित मौके से फरार हो गए। जबकि मौके से 85 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई है। रात कोतवाली निरीक्षक बलिराज शाही क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि क्षेत्र के ग्राम फूलपुर में अवैध देशी शराब का जखीरा रखा हुआ है। कोतवाली निरीक्षक ने एसएसआइ नन्हेलाल यादव, एसआइ रामजीत सिंह, लक्ष्मण वीर सिंह, हेमेंत कुमार एक घर में पहुंचे और घेराबंदी कर ली। पुलिस को देख आरोपित भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने छापा मारते हुए घर के बाहरी ओर रखी 20 तथा घर के अंदर कमरे में रखी 65 अवैध देशी शराब की पेटियां बरामद कर लीं। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि आरोपित अंजू उर्फ अजय, संजू उर्फ संजय पुत्रगण किशनचंद्र निवासी ग्राम फूलपुर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए हैं। पकड़े गए क्वार्टर पर क्रेजी रोमियो विलेज का रैपर लगा हुआ है। साथ ही क्वार्टरों पर सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के किए जाने की बात स्पष्ट है। कुल 85 पेटियों में 4080 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

Loading...

Check Also

मंत्री शर्मा ने जौनपुर भ्रमण के दौरान छठ घाटों का किया निरीक्षण, लोगों से संवाद कर जानी व्यवस्थाओं की स्थिति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com