
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर का पता लोक कल्याण मार्ग है, लेकिन मोदी को समझना चाहिए कि पता ‘लोक कल्याण’ रखने से लोगों का भला नहीं होता है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया “घर का पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता।
प्रधानमंत्री ने साढ़े 6 करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए ‘महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ’ मॉडल को लागू किया है।” कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही एक अखबार की खबर के साथ छपे आंकड़े को भी पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि कर्मचारी भविष्य निधि की दर 40 साल में सबसे निचले स्तर पर है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat