ब्रेकिंग:

ग्रामीण कामगारों व श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- केशव प्रसाद मौर्य

राहुल यादव, लखनऊः

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सड़कों के शुरू किए गए निर्माण  कार्यों की जमीनी हकीकत परखने के लिए आज लोक निर्माण विभाग  मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लो०नि०वि०के तीन मंडलों के 11 जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की। 

जिलों में लोनिवि द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में बिंदुवार जानकारी हासिल करते हुए व्यापक दिशा निर्देश दिए ।


उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिक हितों के लिए प्रतिबद्ध इसलिए प्रभावी रणनीति बनाकर रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

खाद्य प्रसंस्करण विभाग में की जाय कन्ट्रोल रूम की स्थापना – केशव प्रसाद मौर्य

मौर्य ने निर्देश दिए कार्य तीव्र से चलाए जाएं तथा श्रम शक्ति का भरपूर उपयोग किया जाए।

कार्यों में सामाजिक दूरी बनाए रखने व सुरक्षा के मानकों का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ।

मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग तथा सैनिटाइजर व अन्य व्यवस्थाएं वहीं पर हर हाल में सुनिश्चित की जाएं ।


 मौर्य ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में श्रमिकों का अमूल्य योगदान रहा है ।

इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों एवं कामगारों को “अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस” के अवसर पर शुभकामनाएं  देते हुये कहा कि श्रमिकों को उनके हितों के बारे में जानकारी दी जाए तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी श्रमिकों को बताया जाए । उन्होंने कहा कि महामारी के चलते बाधित आर्थिक गतिविधियों से प्रभावित श्रमिकों व कामगारों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा ₹1000/- की धनराशि भरण पोषण भत्ते के रूप में उपलब्ध कराई गई है। 

मौर्य ने बताया 1 मई,2017 को ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री  ने लालबत्ती कल्चर को समाप्त किया था।

उप मुख्यमंत्री ने कुशीनगर ,गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर ,गोंडा ,बहराइच, श्रावस्ती, व बलरामपुर के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां बाढ़ आती हैं ,वहां पर   पुल /पुलिया निर्माण व सड़कों की विशेष मरम्मत ,व नव निर्माण कार्य बारिश से पहले हर हाल में पूरे करा लिए जाएं ।

उन्होंने निरीक्षण भवनों व अन्य भवनों के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। 

केशव प्रसाद मौर्य ने लांच किया “सुरक्षा ऐप”


 मौर्य ने कहा कि कार्य धरातल पर नजर आने चाहिए और श्रमिको की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए ।

कार्यों  की डेली मानीटरिग की जाए और कहीं पर कोई समस्या हो तो उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए।

कार्यो की साइट पर रजिस्टर रखा जाए तथा उस पर श्रमिकों का विवरण अंकित किया जाए।

उन्होंने पीपे के पुलो को भी शीघ्र निर्धारित समय सीमा के अंदर और निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे कराए ।

उन्होंने  कहा कि सभी अधिकारी /कर्मचारी  सुरक्षा  ऐप  व आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करें ।

सुरक्षा एप में  कराए जाने वाले कार्यो  व उनकी फोटो /वीडियो आदि  का विवरण भी  अपलोड करें ।


जब से कार्यों की शुरुआत हुुई है, तब से लगातार कार्यों व मजदूरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

कुल मिलाकर 308 कार्य हैं ,जिनकी लागत ₹15602.16 करोड़ है और 6596 मजदूर कार्यरत हैं।

गौरतलब है कि लोनिवि के 147 कार्यों में, 2812 श्रमिक व सेनि के 33 कार्यों में 694 श्रमिक तथा रानिनि के 128 कार्यों में 3090 श्रमिक कार्यरत हैं।इस अवसर पर सचिव ,लोक निर्माण विभाग  समीर वर्मा, व रंजन कुमार, विभागाध्यक्ष ,लोक निर्माण विभाग  राजीव रतन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

महापर्व छठ हेतु मंडल रेल प्रबंधक, आशीष जैन ने वाराणसी सिटी-भटनी-सीवान स्टेशनों का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर यात्रियों की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com