गोवा : गोवा में तेज हवाओं के चलते एक आर्मी अफसर समुद्र में डूब रहा था. भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने एयरलिफ्ट कर उनकी जान बचाई. जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स डूब रहा है और तटरक्षक बल हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे और उसकी जान बचा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुणे का रहने वाले आर्मी अफसर छुट्टियां मनाने के लिए गोवा आए थे. उनका पैर पत्थरों से फिसल गया था, जिसके कारण वो वो गोवा के काबो दा रामा फोर्ट के पास डूब गए. गोवा में तेज हवाओं के चलते एक आर्मी अफसर समुद्र में डूब रहा था. भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने एयरलिफ्ट कर उनकी जान बचाई.
जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स डूब रहा है और तटरक्षक बल हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे और उसकी जान बचा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुणे का रहने वाले आर्मी अफसर छुट्टियां मनाने के लिए गोवा आए थे. उनका पैर पत्थरों से फिसल गया था, जिसके कारण वो वो गोवा के काबो दा रामा फोर्ट के पास डूब गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुणे का रहने वाले आर्मी अफसर छुट्टियां मनाने के लिए गोवा आए थे. उनका पैर पत्थरों से फिसल गया था, जिसके कारण वो वो गोवा के काबो दा रामा फोर्ट के पास डूब गए.
Check Also
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह’#PleaseGrowUp’ सड़क सुरक्षा कैंपेन शुरू किया
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारत में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश मौतों …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat