ब्रेकिंग:

गोरखपुर में दिन दहाड़े आज फिर तड़तड़ाई गोलियां

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।रविवार को गोरखपुर शहर में दिन दहाड़े मां-बेटी पर गोली वर्षा कर अपराधी फरार हो गये थे।जिसमें मां की मौत हो गयी थी और बेटी का मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।गोरखपुर में अपराध पर नकेल कसने के लिये सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और आईपीएस सोनम कुमार की गोरखपुर में अपरपुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती किया। लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही भरे शहर दिन दहाड़े दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त विवरण के अनुसार शहर के प्रमुख इलाके मोहद्दीपुर में दो गुटों के बीच सरेआम हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है। उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है दोनों गुट प्रापर्टी के विवाद को लेकर आपस में भिड़े। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जिस लड़के को गोली लगी है उसका नाम जितेंद्र यादव और पिता का नाम श्‍याम नारायण यादव बताया जा रहा। वह शहर के भगत चौराहा क्षेत्र का रहने वाला है। डॉक्‍टरों के मुताबिक उसे दो गोलियां लगी हैं। एक पेट में दूसरी हाथ में। सोमवार दोपहर दो गुटों के बीच बवाल सिंघडि़या से शुरू हुआ। यहां दोनों गुटों के बीच सात राउंड गोलियां चलने की बात सामने आई। पहले उनके बीच जमकर मारपीट हुई। सिंघडि़या से मारपीट के बाद दोनों गुट मोहद्दीपुर में आमने-सामने आए। उनके बीच वहां सरेआम फायरिंग शुरू हो गई।मोहद्दीपुर में तीन राउंड गोलियां चलीं। पुलिस ने मौके से एक बाइक बरामद की है। यह बाइक कुशीनगर में तैनात एक दारोगा के नाम से आरटीओ में पंजीकृत बताई जा रही है।प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार करीब छह राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान जितेन्‍द्र यादव नाम का एक लड़का गोली लगने से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में अस्‍पताल ले पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।अन्‍य की तलाश की जा रही है।गौरतलब है कि कल ही बशारतपुर क्षेत्र में बदमाशों ने स्‍कूटी से जा रहीं एक शिक्षिका और उनकी बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं। उस वारदात में शिक्षिका की मौत हो गई थी जबकि बेटी अस्‍पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।

Loading...

Check Also

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर मंत्री शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com