गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में अचानक उस समय सनसनी फैल गई, जब गुरुग्राम के गैंगस्टर जयदेव उर्फ जेडी को गोलियों से भून दिया गया. वाकया गुरुग्राम के पौष इलाके शिवाजी नगर का है, जहां जेडी अपने मकान के कंस्ट्रक्शन का काम देखने आया था, तभी अचानक एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उन्होंने जयदेव उर्फ जेडी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. करीब 5 गोलियां जेडी को लगी और वो वहीं लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ गया और हत्यारे वहां से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले और जमीन पर पड़े जयदेव को आनन-फानन में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल पहुंचाया,
जहां उसे डॉक्टरों नें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. गौर करने वाली बात यह है कि गुरुग्राम में कब तक ये गैंगवार चलती रहेगी और लोगों की जान जाती रहेगी. बताया जा रहा है कि मृतक जयदेव उर्फ जेडी पर कई मर्डर के केस चल रहे थे. पूर्व में जयदेव उर्फ जेडी नीटू गहलोत गैंग से भी ताल्लुक रखता था. अब पुलिस इस घटना को गैंगवार समझकर भी जांच कर रही है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. गौर करने वाली बात यह है कि गुरुग्राम में कब तक ये गैंगवार चलती रहेगी और लोगों की जान जाती रहेगी. बताया जा रहा है कि मृतक जयदेव उर्फ जेडी पर कई मर्डर के केस चल रहे थे. पूर्व में जयदेव उर्फ जेडी नीटू गहलोत गैंग से भी ताल्लुक रखता था. अब पुलिस इस घटना को गैंगवार समझकर भी जांच कर रही है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat