
वाराणसी। गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यहां आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिये वाराणसी और आजमगढ़ में पार्टी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे।
यहां स्थित बाबतपुर हवाईअड्डे पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शाह का स्वागत किया।
हवाईअड्डे से वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लिये रवाना हुए। इस दौरान शाह ने महामना मदनमोहन मालवीय की पुण्यतिथि के मौके पर विश्वविद्यालय परिसर के पास स्थित महामना को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat