
नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एडीजीपी (सीआईडी) की रिपोर्ट के आधार पर जेल से रिहा होने पर जेड-प्लस सुरक्षा दी है। रिपोर्ट की माने तो राम रहीम को खालिस्तान समर्थकों से अपनी जान का खतरा है।
उन्होंने 6 फरवरी को पत्र लिख कर हाईकोर्ट को इस बारे में जानकारी दी थी।इसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा जेल से फरलो पर रिहाई के बाद राम रहीम को जेड-प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है।
25 जनवरी को दी राय में महाधिवक्ता (एजी) ने बताया था कि डेरा प्रमुख को हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स अधिनियम के तहत हार्ड कोर क्रिमिनल की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है। डेरा प्रमुख को इन हत्याओं के लिए अपने सह-अभियुक्तों के साथ आपराधिक शणयंत्र रचने के लिए ही दोषी ठहराया गया है।
बाबा राम रहीम को फरलो के मामले में हरियाणा सरकार ने सोमवार को हाईकोर्ट में पूरा रिकॉर्ड पेश कर दिया है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि फरलो का निर्णय तय प्रक्रिया के तहत लिया गया है। सोमवार को हाईकोर्ट का समय पूरा होने की वजह से सुनवाई अब बुधवार को निर्धारित की गई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat