
अशाेक यादव, लखनऊ। सूरत के हजीरा स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन के प्लांट में गुरुवार तड़के आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गैस प्लांट में एक के बाद एक कई धमाके हुए। दमकलकर्मियों की कई टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिशें में लगी थी।
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बता दें कि देर रात आग लगने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। संयंत्र में आग लगने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में दो जगहों पर आग की भीषण लपटें उठती हुई साफ दिखाई दे रही थीं।
मिली जानकारी के मुताबिक आस पास के गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि ONGC गैस प्लांट में धमाका इतनी तेज था कि धमाके के वक्त उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगी थी। फिलहाल अभी तक इस गैस प्लांट धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat