अहमदाबाद: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में खुफिया विभाग ने गुजरात में भी आतंकी हमले की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गांधीनगर में आयोजित एक बैठक में राज्य पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नर्मदा जिले में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध और सोमनाथ मंदिर सहित अन्य संवेदनशील जगहों की सुरक्षा के संबंध में शीर्ष अधिकारियों के विचार जाने। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य खुफिया विभाग की ओर से संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी मिलने के बाद गुजरात पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती आतंकी ने हमला कर दिया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए। इस आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सेना अलर्ट पर है और आतंकियों के लिए सर्च ऑप्रेशन चलाया हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य खुफिया विभाग की ओर से संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी मिलने के बाद गुजरात पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती आतंकी ने हमला कर दिया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए। इस आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सेना अलर्ट पर है और आतंकियों के लिए सर्च ऑप्रेशन चलाया हुआ है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat