हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के एक होटल में ठहरे गाजियाबाद के एक इंजीनियर की कमरे में गिरकर चोटिल होने से मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, सत्यापन न कराने पर पुलिस ने होटल प्रबंधन का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है। सएसआई विकास भारद्वाज ने बताया कि ऊंचा पुल के पास एक होटल में विजय कुमार महाराणा (49) पुत्र एमएस महाराणा निवासी ई 520 ग्राउंड फ्लोर कमला नगर आगरा यूपी हाल निवासी विवेकानंद नगर थाना कविनगर गाजियाबाद यूपी ठहरे हुए थे। मंगलवार की दोपहर होटल के एक कर्मचारी ने कमरे में लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखा। वह उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसएसआई ने बताया कि मृतक पेशे से मेंटेनेंस इंजीनियर थे और गाजियाबाद की एक कंपनी में कार्यरत हैं। वह सिडकुल किसी औद्योगिक इकाई में कार्य के सिलसिले में आए थे। सोमवार को वह यहां ठहरे थे। पंद्रह दिन पूर्व भी वह यहां ठहर चुके हैं। होटल प्रबंधन ने न तो यात्री का सत्यापन किया था और न ही रजिस्टर में एंट्री की थी। इसलिए पुलिस एक्ट के तहत होटल प्रबंधन का चालान किया गया था। यात्री के मुंह पर कैसे चोट लगी, इसकी जांच की जा रही है। बताया कि सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग कब्जे में ली है। यात्री सुबह रिसेप्शन पर ही बैठे हुए थे। जब कर्मचारी उनके कमरे की तरफ गए, वह रिकार्डिंग कब्जे में ली गई है। परिजन को सूचना दे दी है। वह यहां पहुंच रहे हैं।
गाजियाबाद के इंजीनियर की कमरे में गिरकर हुई मौत, होटल के कमरे में मिला लहूलुहान
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat