बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने बीती रात अपनी शादी की तीसरी रिसेप्शन रखी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारें पहुंचे। वहीं एक्टर टाइगर श्रॉफ भी अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ पहुंचे। इस कपल ने मीडिया को कई ग्लैमरस पोज दिए। इस दौरान टाइगर जहां व्हाइट ब्लेजर और ब्लैक पैंट में दिखें, वहीं दिशा ने ग्रे कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। इसमें दिशा बेहद ही हॉट लग रही थी। ड्रेस का डीप नेक होने की वजह से दिशा के हॉट क्लीवेज साफ नजर आ रहे थे। पार्टी में पहुंचे दिशा-टाइगर ने एक दूसरे का हाथ थाम कैमरा के आगे कई पोज दिए। इस अंदाज में पार्टी में पहुंच दिशा-टाइगर ने ये साबित कर दिया है कि वह अभी भी एक-दूसरे के साथ है। दरअसल, कुछ समय पहले खबरें आई थी कि टाइगर और दिशा का ब्रेकअप हो गया है। कुछ समय से ये दोनों एक साथ नजर भी नहीं आए थे, लेकिन ऐसे एक साथ पोज दे इन्होंने इन सब बातों को गलत साबित कर दिया है। बता दें कि दीपवीर ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी। ये शादी कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों से हुई थी। वहीं इन दोनों ने अपनी शादी की पहली रिसेप्शन बेंगलुरु में दी थी, जिसमें दीपवीर के घरवाले शामिल थे। दूसरी रिसेप्शन मुंबई के होटेल ग्रेंड हयात में दी थी, जिसमें इन दोनों के कुछ करीबी शामिल थे। वहीं अब तीसरी रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की।
गर्लफ्रेंड संग पार्टी में पहुंचे टाइगर, हॉट ड्रेस में दिशा के दिखे क्लीवेज
        Loading...
    
        
Suryoday Bharat Suryoday Bharat