इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के पोलोग्राउंड क्षेत्र में गुरुवार रात विद्युत मंडल कार्यालय में आग लग गई। कुछ समय बाद ही आग ने बिजली के अन्य उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते शहर के अनेक इलाकों की बिजली चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आग चंबल ग्रिड में लगी थी। आग 132 केवी डीपी में शॉर्ट सर्केट के कारण लगी। साथ ही आग का कारण ये भी बताया जा रहा है कि गर्मी के कारण लोड काफी बढ़ गया था। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी का प्रधान कार्यालय पोलो ग्राउंड क्षेत्र में स्थित है।
पूरे शहर में बिजली की सप्लाई प्रभावित हो गई। वहीं भरी गर्मी में लाइट ना होने से लोग काफी परेशान हैं। हालांकि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें करीब तीन घंटे बाद भी दिख रही थीं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा लिया जाता तब तक बिजली गुल ही रहेगी। वहीं यहां रास्ते काफी छोटेहैं, जिसके चलते पानी के टैंकरों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ समय बाद ही आग ने बिजली के अन्य उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते शहर के अनेक इलाकों की बिजली चली गई।
गर्मी में बढ़ी लाइट की परेशान, मुख्य बिजली घर के ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat