
अशाेक यादव, लखनऊ। अपना दल अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश को विकास की जिस दिशा में ले जाना चाहते हैं, 2022-23 का आम बजट उन आकांक्षाओं को पूरा करने में सहयोग करेगा।
उन्होंने बजट को गरीबों, किसानों, नौजवानों के प्रति समर्पित बताया और कहा कि बजट में 2022-23 में देश के 80 लाख गरीबों के लिए मकान बनाने की महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। यह बहुत ही सराहनीय पहल है। ‘पीएम गति शक्ति मास्टरप्लान’ को ध्यान में रखते हुए आम बजट को लाया गया है। बजट का सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश की जनता को मिलेगा। यह ऐतिहासिक बजट संपूर्ण समावेशी, हर एक भारतीय के जीवन में सकारात्मक बदलाव का बजट है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के गरीबों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के संकल्प को पूरा करने में मदद करेगा। इसी के तहत हर घर जल योजना में 60 हजार करोड़ से 3.83 करोड़ घरों को शुद्ध पेयजल और पीएम आवाज योजना में 48 हजार करोड़ से 80 लाख गरीबों को घर देने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक त्रासदी झेलने के बावजूद केंद्र की एनडीए सरकार देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जो कि बहुत ही सराहनीय हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीरो बजट खेती, प्राकृतिक खेती, रिवर लिंकिंग, एक स्टेशन एक उत्पाद और किसान ड्रोन जैसे विभिन्न प्रयास से किसानो को काफी लाभ मिलेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat