पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन की ओर से गया लोकसभा क्षेत्र से और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता चिराग पासवान ने जमुई लोकसभा क्षेत्र से सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मांझी ने अपने समर्थकों और महागठबंधन के कई नेताओं के साथ गया में गया लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि वे विकास के नाम पर वोट मांगेंगे और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते गया में काफी काम किया है। मांझी का गृह जिला गया है। गया से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने विजय मांझी को अपना प्रत्याशी बनाया है। राजग के प्रत्याशी और लोजपा के नेता चिराग पासवान ने भी सोमवार को जमुई लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस मौके पर उनके पिता और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान सहित राजग के कई नेता भी उनके साथ थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चिराग ने कहा कि उन्हें विरोधी पार्टियों की कमी से ज्यादा खुद के पांच सालों में किए गए काम पर भरोसा है। उन्होंने कहा, मैं इसबार 2014 के चुनाव से ज्यादा बड़ी जीत दर्ज करुं गा और इस चुनाव में मेरा मुकाबला खुद से है। चिराग के नामांकन दाखिल करने पर पिता और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि चिराग को जमुई की जनता का आशीर्वाद है और वह चुनाव जीतेंगे। बिहार में पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। उल्लेखनीय है कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे। बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat