
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म गदर 2 का मोशन पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। बॉलीवुड निर्देशक अनिल शर्मा ने 2001 में सनी देओल और अमीष पटेल को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘गदरः एक प्रेम कथा’ बनाई थी।
अब इस फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ बनने जा रहा हैं। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में होंगे। फिल्म को अनिल शर्मा निर्देशित करेंगे। अनिल शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी और जी स्टूजियोज इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इसी बाच ‘गदर 2’ का मोशन पोस्टर लांच कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गदर 2 की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर पहले पार्ट की कहानी खत्म हुई थी। फिल्म के सीक्वल में तारा सिंह (सनी देओल) अपने बेटे के लिए पाकिस्तान में कदम रखेगा और उसके बाद असली कहानी शुरू होगी।
सनी देओल ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि दो दशक के बाद आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। दशहरा के पावन मौके पर ‘गदर 2’ का मोशन पोस्टर प्रस्तुत कर रहा हूं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat