ब्रेकिंग:

खो खो के कोच सुमित भाटिया को मिला दिल्ली सरकार से बेस्ट कोच का अवार्ड

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा त्यागराज स्टेडियम में आयोजित राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह में खो-खो के कोच सुमित भाटिया ने ‘सर्वश्रेष्ठ कोच पुरस्कार’ की ट्रॉफी जीती। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुमित को ट्रॉफी प्रदान की। सुमित दिल्ली स्पोर्ट्स ब्रांच में कोच हैं।

सुमित का जीजीएसएसएस नंबर 3 बदरपुर में एक सेंटर है जहां बदरपुर और दक्षिणी दिल्ली के बच्चों को खो-खो में प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी प्रवीण निशा को भी प्रशिक्षित किया है। 2016 में निशा ने उप कप्तान के रूप में 12वां दक्षिण एशियाई खेल खेला और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।

2016 में सुमित को डीएवी सेक्टर 37 में तीसरी एशियाई खो-खो चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। टीम ने बाद में गोल्ड जीता। वह चौथी एशियाई खो-खो चैंपियनशिप में भी भारतीय महिला टीम के कोच थे, लेकिन कोविड 19 के कारण यह कार्यक्रम स्थगित हो गया था।

यहां सम्मानित होने के बाद सुमित ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आशा अग्रवाल, डीडीई स्पोर्ट्स, संजय कुमार अंबस्ता, डीडीई फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और महासचिव एमएस त्यागी को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि स्वदेशी खेल – खो-खो- देश और विदेश में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।

Loading...

Check Also

नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप के फाइनल मैच में जबलपुर ने सागर को हराकर महिला कप कब्जाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की स्मृति …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com