ब्रेकिंग:

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: महाराष्ट्र की आकांक्षा और गुजरात के ध्रुव ने जीते स्वर्ण पदक

पंचकूला। महाराष्ट्र की आकांक्षा नित्तूरे और गुजरात के ध्रुव हिरपारा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शनिवार को टेनिस के स्वर्ण पदक जीत लिए जबकि जम्मू कश्मीर को उसका दूसरा स्वर्ण साइक्लिस्ट आदिल अल्ताफ ने दिलाया। आकांक्षा ने कर्नाटक की सुनीता मरुरी को 6-7(4), 7-6(4), 6-4 से हराकर स्वर्ण जीता, जिससे महाराष्ट्र (35 स्वर्ण ) ने मेजबान हरियाणा (36) से अपना फासला कम कर लिया है।

महाराष्ट्र का शुक्रवार को मलखम्ब में जीता गया स्वर्ण अभी तक आधिकारिक तालिका में नहीं जोड़ा गया है। आकांक्षा और उनकी टीम साथी वैष्णवी अडकर को हरियाणा की श्रुति अहलावत से वाकओवर मिल जाने से कांस्य पदक मिल गया। ध्रुव ने उत्तर प्रदेश के रुशील खोसला को 6-4, 7-5 से लड़कों के फ़ाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।

इस बीच केरल ने कलरीपायट्टु में दांव पर लगे सभी चार स्वर्ण जीत लिए और 14 स्वर्ण पदकों के साथ पालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया। लड़कों के फुटबॉल में मिजोरम ने कर्नाटक को 4-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली।

Loading...

Check Also

पूर्वाेत्तर – रेलवे डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट – 2025 का शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com