ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे एरॉन फिंच का समर्थन करते हुए कहा कि सीमित ओवरों की टीम का यह कप्तान जल्द ही लय हासिल कर लेगा. फिंच की खराब फॉर्म टी-20 में भी जारी रही और वह भारत के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में शून्य और आठ रन की पारियां ही खेल पाए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैच जीतकर भारत में पहली बार टी-20 सीरीज जीती. क्रिकेट.काम.एयू ने जस्टिन लैंगर के हवाले से कहा, ‘फिंच इतना अच्छा खिलाड़ी है, इतना अच्छा व्यक्ति, टीम का कप्तान, हमें पता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.’
लैंगर ने कहा, ‘हमें बस उसका ख्याल रखना होगा और उसका समर्थन करना होगा. हमें पता है कि वह अच्छा करेगा.’ फिंच सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिछली 19 पारियों में अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं. लैंगर ने हालांकि फिंच का समर्थन किया और कहा कि उन्होंने कप्तान के रूप में जिस तरह की छाप छोड़ी है उससे वह प्रभावित हैं. बता दें कि कंगारुओं को भारत के खिलाफ अब 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. कल यानी शनिवार से पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इससे पहले टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से मात दी थी.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat