
दतिया। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि हिंसा प्रभावित खरगोन में अब स्थिति नियंत्रण में है। डॉ मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि हिंसा के संबंध में अब तक 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 को जेल भेजा गया है।
सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरों संबंधित समाचार मिलने के बाद समस्त प्रदेश के एसपी को तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अफवाह फैलाने वाले या कूटरचित वीडियोे पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन को आने वाले त्योहारों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat