
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 89 नए मामले दर्ज किए गए जो इस साल अब तक के सबसे कम मामले है। वहीं संक्रमण से 11 लोगों ने दम तोड़ा है और संक्रमण दर भी घटकर 0.16 प्रतिशत हो गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में आंकड़ा साझा किया है। इस साल 16 फरवरी को कोविड-19 के सबसे कम 94 मामले आए थे।
जिसके बाद यह पहली बार है जब कोविड-19 के रोजाना के मामले घटकर 100 से कम 89 हो गये हैं। रविवार को 124 नए मामले आये थे और सात मरीजों की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत थी।
दिल्ली में शनिवार को संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई थी और 135 नए मामले आए थे जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है। वहीं, संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat