ब्रेकिंग:

कोविड टीकाकरण अभियान में लगे 173.42 करोड़ टीके

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में देश भर में 44 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 173.42 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 44 लाख 68 हजार 365 कोविड टीके लगाये गये हैं।

इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 173 करोड़ 42 लाख 62 हजार 440 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 27 हजार 409 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या चार लाख 23 हजार 127 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.99 प्रतिशत है।

दैनिक संक्रमण दर 2.23 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 82 हजार 817 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 17 लाख 60 हजार 458 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 97.82 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 12 लाख 29 हजार 536 कोविड परीक्षण किए गये हैं। इसके साथ ही देश में कुल परीक्षणों की संख्या 75.30 करोड़ हो गयी है।

Loading...

Check Also

हवाई हमले से पहले पाकिस्तान को सूचित करना अपराध…: राहुल गांधी 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com