ब्रेकिंग:

कोविड केयर सेंटर बनाएंगी जैकलीन फर्नांडीस

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी कर रही हैं। कोरोना की दूसरी लहर में बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज अपने-अपने तरीके से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। जैकलीन फर्नांडीस भी कोरोना संकट के समय लोगों की मदद के लिये आगे आयी हैं।

पिछले दिनों जैकलीन की कुछ फोटोज सामने आई थीं, जिसमें वह लोगों को खाना खिलाते नजर आ रही थीं। जैकलीन अब एक कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी कर रही हैं। जैकलीन ने बताया, “हम लोग एक कोविड केयर फैसिलिटी सेंटर बनाने पर काम कर रहे हैं। इस सेंटर में 100 हॉस्पिटल बेड्स होंगे, हमारे पास 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स आ रहें और हम दो एम्बुलेंस भी खरीदने वाले हैं।

हमारी एम्बुलेंस लोगों को फ्री सेवा देगी। इस समय एम्बुलेंस बहुत महंगी हैं और आम लोग इसे अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं और यदि वे समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंचे, तो उनकी जान भी जा सकती है, जो बहुत भयानक है। इसलिए हमने दो एम्बुलेंस खरीदी हैं, जिसमें पूरी फैसिलिटीज हैं।”

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गुजराती फिल्म ‘हेलारो’ अब हिंदी में सिर्फ शेमारू मी पर !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : शेमारू मी लगातार क्षेत्रीय कहानियों को देशभर के दर्शकों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com