ब्रेकिंग:

कोरोना हमला अब तक अमेरिका पर हुए सभी हमलों से बुरा: डोनाल्ड ट्रंप

अशाेेेक यादव, लखनऊ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना हमला अब तक अमेरिका पर हुए सभी हमलों से बुरा है। ट्रंप ने कहा है कि इस महामारी का हमला दूसरे विश्व युद्ध के समय जापान के पर्ल हार्बर और अमेरिका पर हुए 9/11 हमले से भी ज्यादा घातक है।

इसने अमेरिका सबसे सबसे बड़ा नुकसान और दुख पहुंचाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर इन सब के लिए चीन पर उंगली उठाई है। ट्रंप प्रशासन लगातार चीन को वायरस के फैलाव के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की भी बात कर रहा है।

ट्रंप कई बार यह भी कह चुके हैं कि कोेविड-19 पर चीन दुनिया से कुछ छिपा रहा है। उसने समय रहते इस संबंध में दुनिया को कोई जानकारी नहीं दी। ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी प्रशासन कोविड-19 को लेकर बहुत गंभीर व गोपनीय जांच कर रहा है।

रिपोर्ट आने के बाद चीन से भारी-भरकम हर्जाना वसूला जाएगा। वहीं दूसरी तरफ चीन का कहना है कि महामारी से निपट पाने में नाकाम अमेरिका अपनी असफलता छिपाने के लिए लोगों का ध्यान भटकाना चाहता है।

बता दें कि चीन के वुहान से दुनिया भर में कोरोना वायरस फैला। अमेरिका में अब तक इस वायरस से करीब 12 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि करीब 73,000 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं दुनिया भर में इस महामारी से करने वालों का आंकड़ा ढाई लाख के करीब पहुंच चुका है।

Loading...

Check Also

एमएनएस स्थापना दिवस शताब्दी समारोह का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 01 अक्टूबर 2025 को, सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com