
बॉलीवुड अभिनेता एवं गुरुदासपुर से सांसद सनी देओल के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देओल ने स्वयं सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है।
देओल ने ट्वीट कर लिखा कहा, मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
देओल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सनी देओल ने मुंबई वापस आने से पहले हिमाचल प्रदेश के मनाली में मंगलवार को कोविड-19 संबंधी जांच कराई थी। वह संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है और वह बिल्कुल ठीक महसूस कर रहे हैं।’’ प्रवक्ता ने बताया कि सनी देओल मनाली में पृथक-वास में रह रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘वह प्राधिकारियों के सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं और आवश्यक एहतियात बरत रहे हैं।’’ देओल का मुंबई में कंधे का ऑपरेशन हुआ था और वह कुल्लू जिले में मनाली के निकट एक फार्महाउस में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat