
लखनऊ, 23 मार्च। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा का उल्लंघन करने पर गाजियाबाद जिले में सोमवार 23 मार्च को करीब 200 लोगों के खिलाफ 70 एफआईआर दर्ज की हैं। इसके साथ ही 1440 वाहनों के चालान और सीज की कार्रवाई की गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद जिले में 23,24 और 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। देश में एक दिन के जनता कर्फ्यू के बाद यूपी सरकार के शासनादेश के तहत गाजियाबाद पुलिस और जिला प्रशासन ने सोमवार सुबह से पूरे जिले को लॉकडाउन कर दिया।
सुबह छह बजे ही जिले की सभी सीमाओं को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया गया था। वहीं बेवजह आवागमन रोकने के लिए पुलिस ने साढ़े 11 बजे तक विनम्रता के साथ पेश आई, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर जाते देख पुलिस ने इसके बाद सख्त रुख अख्तियार करते हुए शाम तक करीब 200 लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में 70 एफआईआर दर्ज की हैं। वहीं 1440 वाहनों के खिलाफ चालान और जब्ती की कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि जनता कर्फ्यू की तरह लोगों ने सोमवार को लॉकडाउन का भी मजाक बनाने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने पहले तो लोगों को खूब समझाया, लेकिन नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में लगभग सभी थानों में मुकदमे दर्ज हुए हैं, जबकि चालान की कार्रवाई भी अनवरत चल रही है। पुलिस के सख्त रवैये को देखते हुए दोपहर तक पूरे जिले में सन्नाटा पसर गया। यहां तक कि गलियां भी सुनसान हो गईं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat