
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 62 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हुई है। वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बुधवार को कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 61 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
कोविड-19 से मृतकों की संख्या 25,039 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 14,35,671 पर पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, 14,10,066 लोगों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वे स्वस्थ हो गए हैं या शहर छोड़कर चले गए हैं। मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 566 हो गई है जबकि एक दिन पहले यह संख्या 569 थी। निषेध क्षेत्रों की संख्या कम होकर 403 हो गयी है जबकि एक दिन पहले यह 406 थी। एक दिन पहले कुल 65,811 नमूनों की जांच की गई।
मंगलवार के बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 44 मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही। सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में महामारी के 36 मामले आए जो पिछले एक साल में संक्रमण के एक दिन में आने वाले सबसे कम मामले हैं जबकि तीन लोगों की मौत होने के साथ संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रही।
वहीं भारत में एक दिन में मौत के 3998 मामले सामने आने के बाद देश में इस वैश्विक महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 18 हजार 480 हो गई। महाराष्ट्र के 14वीं बार संक्रमण के आंकड़ों का पुन: मिलान करने के कारण एक दिन में मौत के इतने मामले सामने आए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 42 हजार 15 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat