ब्रेकिंग:

कोरोना वायरस के खिलाफ देश एकजुट, देशवासियों ने ताली-थाली बजाकर कोरोना कमांडोज को सलाम, मोदी बोले- ये धन्यवाद का नाद

लखनऊ, 22 मार्च। कोरोना वायरस की चुनौतियों के खिलाफ संघर्ष के बीच 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें वीरान पड़ी रही और मार्केट सूनी। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी के आग्रह पर जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों ने रविवार की शाम पांच बजे अपने घरों में रहकर ताली, थाली और घंटियां बजाई।

कोरोना के खिलाफ देश की एकजुटता दिखाते हुए रिहाइशी इलाकों से लेकर घरों और ऊंची इमारतों में लोग घर की बालकनी में आकर घंटी और तालियां बजा उन जवानों की हौसला अफजाई की, जो कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर पर लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने भी घंटी बजाई।

जिसके फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर जनता का आभार जताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से जनता कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के लिए ताली बजाने के आग्रह में शामिल होते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने परिवार के साथ ताली और घंटी बजाई।

जनता कर्फ्यू के दौरान कई ना सिर्फ बड़े और बुजुर्ग ने तालियां और घंटी बजाई बल्कि कई जगहों पर छोटे-छोेटे बच्चों ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने घरों में रहकर शाम को पांच बजे तालियां और घंटी बजाई।  

Loading...

Check Also

मंत्री शर्मा ने जौनपुर भ्रमण के दौरान छठ घाटों का किया निरीक्षण, लोगों से संवाद कर जानी व्यवस्थाओं की स्थिति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com