ब्रेकिंग:

कोरोना पॉजिटिव आजम खान की तबीयत स्थिर, मेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम कोरोना से संक्रमित होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों का इलाज अभी भी जारी है।

आजम खान को आईसीयू में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डिजीज की सीवियरिटी है, उसी के हिसाब से कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है।

मेदांता अस्पताल के निदेशक प्रो. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान को 4 से 5 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। वे पूरी तरह से होश में हैं। उनके बाई लेटरल लंग्स में कोविड निमोनिया पाया गया था।

जब उनकी सीवियरिटी और डिजीज बढ़ी तो उनकी ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट भी बढ़ गई थी, जिसके कारण उनको कोविड वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा और डॉक्टर की कड़ी निगरानी में रखा गया। वे अभी स्टेबल हैं।  वहीं उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की तबीयत पहले से बेहतर हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में दोनों लोगों का उपचार चल रहा है।

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com