
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दुनिया भर में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, जबकि एक सप्ताह में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या घटकर अक्टूबर के बाद से सबसे निचले स्तर पर आ गई है।
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बुधवार को महामारी पर अपनी नवीनतम साप्ताहिक महामारी विज्ञान रिपोर्ट में यह भी कहा कि यूरोपीय क्षेत्र के 53 देशों में संक्रमण के मामलों में 30 प्रतिशत तक की “तेज वृद्धि” हुई है, जबकि इस दौरान अफ्रीका में कोविड-19 से होने वाली मौतों में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अधिकांश नए मामले ब्राजील और भारत में आए हैं, हालांकि इन दो देशों में भी संक्रमण के साप्ताहिक मामलों की संख्या घट रही है। इसके साथ ही कोलंबिया, इसके बाद इंडोनेशिया और ब्रिटेन में साप्ताहिक मामलों में वृद्धि हुई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat