
अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश के कारागारों में निरूद्ध बन्दियों ने भी कोरोना वाॅरियर के रूप में अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज करायी है।
इन कैदियों ने करीब 17 लाख मास्क व 2125 पीपीई किट्स तैयार की हैं। जिसका उपयोग कोरोना संक्रमण से बचने में किया गया है।
इसके लिए कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग द्वारा जेलों में सिलाई यूनिटों की स्थापना करायी गयी। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है।
श्री अवस्थी ने बताया कि जेलों में बंद कैदियों के माध्यम से सैनिटाइजर भी निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारागार एवं प्रशासन सुधार विभाग को कोरोना संक्रमण काल में कोरोना को रोकने के लिए बेहतर प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat