क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कार्यवाहक निदेशक कोरी वान जिल ने कहा कि अक्तूबर में होने वाले भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में फाफ डु प्लेसिस कप्तान बने रहेंगे लेकिन सीमित ओवरों के प्रारूप में यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपी जा सकती है। विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद कोच ओट्टिस गिब्सन और उनके कोचिंग सदस्यों की विदाई तय होने के बाद वान जिल ने कहा कि वह एक-दो दिनों में चयन बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। इसमें 2023 विश्व कप को लेकर चर्चा भी की जाएगी।
वान जिल ने कहा कि फाफ टेस्ट टीम के कप्तान होंगे, लेकिन हमें भविष्य की तरफ देखना होगा और 2023 (एकदिवसीय विश्व कप) की योजना पर काम करना होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले तीन टी-20 मैचों की शृंखला खेलेगी। टेस्ट शृंखला दो अक्तूूबर से शुरू होगी जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम का पहला मुकाबला होगा। टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बांग मोरो ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि दिसंबर में इंग्लैंड दौरे से पहले फुटबॉल शैली के अनुसार टीम का कायाकल्प होगा। सीएसए ने रविवार को कहा था कि उनकी योजना फुटबॉल प्रबंधन की तरह शैली अपनाने की है जहां टीम मैनेजर के पास कोचिंग सदस्यों और तीनों प्रारूपों के कप्तानों को चुनने का अधिकार होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat