कोरिया ओपन शुरू होने से ठीक पहले शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु को करारा झटका लगा है। दरसअल, दुनिया की नंबर पांच खिलाड़ी सिंधु को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वालीं भारतीय कोच किम जी ह्यू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पद छोड़ने के पीछे उनके निजी कारणों को माना जा रहा है। साउथ कोरिया की किम पिछले चार माह से सिंधु के साथ काम रही थीं, लेकिन कुछ सप्ताह से उनके पति की तबीयत खराब चल रही है, जिस कारण उन्हें मजबूरन न्यूजीलैंड जाना पड़ रहा है। कि उनके पति को सर्जरी से भी गुजरना पड़ सकता है। किम के पति को करीब छह माह तक देखभाल की जरूरत है। किम के जाने से पुलेला गोपीचंद पर काम का भार बढ़ जाएगा। किम ने कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं कि वह वापस आ पाएंगी।
किम के कोचिंग सेटअप से जुड़ने के बाद गोपीचंद के पास बाकी पहलुओं पर ध्यान लगाने के लिए समय था, लेकिन अब जब ओलिंपिक में ज्यादा समय भी नहीं बचा है। ऐसे में बैडमिंटन एसोसिएशन के सामने किम की जगह को जल्द से जल्द भरने की कड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. पद छोड़ने के पीछे उनके निजी कारणों को माना जा रहा है। साउथ कोरिया की किम पिछले चार माह से सिंधु के साथ काम रही थीं, लेकिन कुछ सप्ताह से उनके पति की तबीयत खराब चल रही है, जिस कारण उन्हें मजबूरन न्यूजीलैंड जाना पड़ रहा है।
कोरिया ओपन से पहले पीवी सिंधु को करारा झटका, वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली कोच ने छोड़ा साथ
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat