बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं। फैन्स से लेकर स्टार्स तक सोनाली की सलामती की दुआएं मांग रहे हैं। हाल ही में सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह प्रियंका और नीतू सिंग के साथ नजर आ रही हैं। दरअसल, यह तस्वीर प्रियंका के ब्राइडल शॉवर पार्टी की है। इस पार्टी में सोनाली नीतू सिंह के साथ शामिल हुईं थी।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनाली ने कैप्शन में लिखा- किसी शख्स के खास पलों में शरीक होना हमेशा अच्छा लगता है। तब ये और रोचक हो जाता है जब वो किसी करीबी दोस्त की पार्टी हो। कितनी शानदार शाम थी। आपकी ब्राइडल शॉवर पार्टी प्यार और हंसी से भरपूर थी। आप अपने जीवन में नया कदम रखने जा रही हैं। आपको उसकी ढेर सारी शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार। बता दें कि आए दिन सोनाली पोस्ट शेयर कर अपने परिवार और दोस्तों को याद कर रही हैं। सोनाली ने 4 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी के बारे में बताया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat