ब्रेकिंग:

केदारनाथ के लिए फिर से उड़ने लगे हेलीकॉप्टर, खराब मौसम बन रहा बाधा

देहरादून : कुमाऊं के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है। गढ़वाल मंडल समेत अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती है। देहरादून में आज सुबह से मौसम साफ रहा। गर्मी ने लोगों को परेशान किया। रसात का मौसम थमने के बाद केदारनाथ धाम के लिए पुन: हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। बीते तीन दिनों से आर्यन, हैरीटेज और हिमालयन हेली कंपनी द्वारा शेरसी हेलीपैड से धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा दी जा रही है। लेकिन केदारघाटी में कोहरा छाने के कारण अक्सर उड़ाने प्रभावित हो रही हैं। हेलीकॉप्टर सेवा के सहायक नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बीते 7 सितंबर से तीन हेली कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं। लेकिन बीते तीन दिनों में बमुश्किल 5-7 शट्ल हो पा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस सप्ताहपवनहंस, ऐरो एयर क्राफ्ट, यूटीएयर, थम्बी एविएशन, इंडोकाप्टर और क्रिस्टल कंपनी भी केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू कर सकती है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती है। देहरादून में आज सुबह से मौसम साफ रहा। गर्मी ने लोगों को परेशान किया। रसात का मौसम थमने के बाद केदारनाथ धाम के लिए पुन: हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है।

Loading...

Check Also

स्वामी उमाकांतानन्द सरस्वती के सानिध्य में शाश्वतम् प्रतिनिधियों की राष्ट्रपति मुर्मू से भेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / हरिद्वार : श्रीदशनाम पंचायती जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com