ब्रेकिंग:

केजरीवाल: भाजपा के कहने पर दुर्भावना के साथ लाखों मतदाताओं के नाम हटाए गए

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को मुख्य चुनाव आयुक्त् ओ पी रावत को पत्र लिखा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भाजपा के कहने पर लाखों मतदाताओं के नाम हटाए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में बातचीत करने के लिए रावत से समय मांगा। केजरीवाल ने पत्र में लिखा, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद लाखों मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। अधिकतर नाम दुर्भावना के साथ हटवाए गए हैं। नाम हटाने के लिए कानून में अंकित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।’’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को मतदान से रोकने के लिए भाजपा के कहने पर कुछ अधिकारियों द्वारा यह किया गया हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ा घोटाला लगता है। लोकतंत्र पर इसके प्रभाव गंभीर हैं।’’ केजरीवाल ने चुनाव आयोग द्वारा समयबद्ध तरीके से पारदर्शी जांच की मांग की।

Loading...

Check Also

डब्ल्यूपीएसी 2025 के उद्घाटन समारोह में पीएम बोले : “रुकावटों को तोड़कर नए मानक वना रहे पैरा एथलीट्स”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक दिन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com