
नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता कंपनी किआ 14 जनवरी से अपनी आगामी कार कैरेंस की बुकिंग शुरू करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। किआ ने एक बयान में कहा कि कैरेंस पांच अलग-अलग मॉडलों में पेश की जायेगी। इसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी और लक्जरी प्लस शामिल हैं।
इन मॉडलों में छह और सात सीटों के साथ अलग-अलग प्रकार के पावरट्रेन इंजन का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी के अनुसार किआ कैरेंस के सभी मॉडल सुरक्षा पैकेज के साथ आएंगे। ग्राहकों के पास 1,500 सीसी पेट्रोल, 1,400 सीसी पेट्रोल और 1,500 सीसी डीजल इंजन वाले मॉडल खरीदने का विकल्प होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat