
अशाेक यादव, लखनऊ। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल-13 के बीच सीजन में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और अब इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को कप्तान नियुक्त किया गया है।
कार्तिक ने कहा है कि यह फैसला उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने में मदद करेगा। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कोलकाता के सीईओ वैंकी मैसूर के हवाले से लिखा है, “हम भाग्यशाली थे कि हमारे पास कार्तिक जैसा कप्तान था, जिसने हमेशा टीम को पहले रखा। इस तरह के फैसले लेने के लिए हिम्मत चाहिए।”
उन्होंने कहा, “हम उनके फैसले से हैरान हैं। लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। हम इस बात से भी खुश हैं कि 2019 में इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में विश्व कप दिलाने वाले मौजूदा उप-कप्तान मोर्गन कप्तानी करने को तैयार हैं।
हमें उम्मीद है कि यह बदलाव टीम के हित में काम करेगा।” कोलकाता ने अभी तक सात मैच खेले हैं और चार में जीत तथा तीन में हार झेली है। वह आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat