कानपुर। कचहरी के बार एसोसिएशन हाल में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रखर वक्ता अरुण जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन महामंत्री कपिल दीप सचान ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण जेटली जी की लम्बी बीमारी के बाद देहांत हो जाने पर कानपुर के अधिवक्ताओ में शोक की लहर है।अधिवक्ता परिवार के लिए ये अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई हो पाना बहुत मुश्किल है।एक प्रखर वक्ता के रूप में सम्पूर्ण भारतवर्ष में उनकी अपनी एक अलग पहचान रही है। समस्त अधिवक्ता परिवार इस दुख की घड़ी में अरुण जेटली के परिवार के साथ है एवं भगवान से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को इस कष्ट को सहने की हिम्मत प्रदान करे।
प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामजी श्रीवास्तव, बीर बहादुर सिंह, अभिषेक पांडेय, शैलेन्द्र कुमार शुक्ला,समीर शुक्ला,उपेंद्र भदौरिया, विवेक मेहरोत्रा, नीलेश तिवारी, पुनीत अवस्थी आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर बार एसोसिएशन महामंत्री कपिल दीप सचान ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण जेटली जी की लम्बी बीमारी के बाद देहांत हो जाने पर कानपुर के अधिवक्ताओ में शोक की लहर है।अधिवक्ता परिवार के लिए ये अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई हो पाना बहुत मुश्किल है।एक प्रखर वक्ता के रूप में सम्पूर्ण भारतवर्ष में उनकी अपनी एक अलग पहचान रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat