
राहुल यादव, कानपुर। कानपुर में जूही स्थित वैगन रिपेयर डिपो ने वैगन ओवरहालिंग में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। डिपो को प्रतिमाह 155 वैगन ओवरहालिंग करने का लक्ष्य दिया गया है। किन्तु जुलाई 2020 में इस डिपो ने कुल 192 वैगनों की मरम्मत का कार्य किया जो इसको दिए गए लक्ष्य से 37 वैगन ज़्यादा है। और यह कार्य डिपो द्वारा कोरोना महामारी के दौरान उत्पन्न हुए चुनौतीपूर्ण वातावरण में किया। इतना ही नहीं वर्तमान में डिपो में लाइनों की मरम्मत का काम भी चल रहा है। यह लक्ष्य पाने के लिए डिपो में काम को 2 शिफ्टों में बांटा गया जबकि पहले एक ही शिफ्ट में काम होता था।
उमरे, प्रयागराज मण्डल के जन संपर्क अधिकारी केशव त्रिपाठी ने बताया कि इस से पहले माह फरवरी 2020 में डिपो ने 183 वैगन रिपेयर कर के रिकार्ड बनाया था। किन्तु अब पिछले माह 192 वैगन की रूटीन ओवरहालिंग कर के अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया। इस कार्य से प्रयागराज मंडल पर माल ढुलाई में तेजी आएगी तथा रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat