लखनऊ। कांग्रेस से बगावत कर यूपी विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल हुईं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को बड़ा इनाम मिला है। सरकार ने अदिति को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। बता दें कि अदिति सिंह रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस विधायक हैं। दरअसल गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र का आयोजन किया गया था जिसका सपा-बसपा-कांग्रेस ने बहिष्कार किया था। इसके बावजूद पार्टी लाइन से हटकर अदिति सिंह ने इस सत्र में भाग लिया जिनका उन्हें सरकार की तरह से बड़ा इनाम भी मिला है। जब अदिति से विपक्षी पार्टी के बहिष्कार के बाद भी सदन में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अगर आपने मेरा भाषण सुना होगा तो मैंने सिर्फ विकास और सतत विकास लक्ष्य के बारे में चर्चा की। 
मैं अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए राजनीति करती हूं। मुझे जो सही लगता है, मैं करती हूं। उन्होंने कहा कि वह सदन में आईं और चर्चा में हिस्सा लिया क्योंकि उन्हें ऐसा करना सही लगा। जब उनसे पार्टीलाइन का उल्लंघन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी लाइन से ऊपर उठी और विकास पर बात करने की कोशिश की…यह मेरी पहली और शीर्ष प्राथमिकता है।श्श् सिंह से जब पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह पार्टी का निर्णय होगा और पार्टी जो भी निर्णय लेगी मैं उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हूं।’
कांग्रेस से बगावत करने पर अदिति सिंह को मिला बड़ा इनाम, सरकार ने दी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा
        Loading...
    
        
Suryoday Bharat Suryoday Bharat