
राहुल यादव, लखनऊ। विगत दिनों फतेहपुर जनपद के ग्राम ललौली में 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत होने की सूचना मिलने पर मौत सम्बन्धी घटना में वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए कांग्रेस ने सदस्यी राहत दल का गठन किया है जो रविवार 23 मई को घटनास्थल पर पहुंचकर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें चिकित्सीय सहायता एवं जरूरत की चीजों जैसे राहत सामग्री एवं दवाईयां आदि वितरित करेंगे एवं वहां हुई इस दुःखद घटना के बारे में अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट से उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी को अवगत करायेंगे।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रिन्ट मीडिया संयोजक एवं प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू केगठित राहत दल में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व सांसद राकेश सचान, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुशील पासी, सचिव सदाशिव यादव, सचिव अभिमन्यु सिंह, फतेहपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, पूर्व प्रत्याशी वि0स0 ओम प्रकाश गिहार, अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रजापति एवं चिकित्सक डाॅ0 अनुराग श्रीवास्तव शामिल हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat